उत्तराखण्ड

शिक्षा विभाग ने जारी किया महत्वपूर्ण आदेश….. अब सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, व मान्यता प्राप्त स्कूलों को करना होगा यह कार्य, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई….. पढ़ें आदेश

जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों सहित अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक शासकीय, अशासकीय एवं निजी / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत अध्यापको एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों का फोटोयुक्त प्रोफाइल विद्यालय के सूचना पट्ट पर Display करते हुये सार्वजनिक किये जाने की अपेक्षा की गयी थी। इस संदर्भ में प्रोफाइल के अन्तर्गत सम्बन्धित शिक्षक / कार्मिक का नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, विद्यालय में कार्य करने की अवधि, पता एवं मोबाईल नम्बर को सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। प्रोफाइल सार्वजनिक किये जाने का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में छात्र/छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के साथ-साथ जन समुदाय, अभिभावकों एवं आगन्तुकों को यह अवगत कराना है कि सम्बन्धित विद्यालय में कौन-कौन से शिक्षक / कार्मिक कार्यरत हैं, उनकी शैक्षिक योग्यता क्या है, ये विद्यालय में किस अवधि से कार्यरत है विद्यालय में नियुक्त अध्यापको के अतिरिक्त कोई वाह्य / संदिग्ध व्यक्तियों के अनावश्यक प्रवेश एवं विद्यालयों में Proxy Teacher की व्यवस्था पर अंकुश लगाना आदि है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

इसलिए आपसे अपेक्षा है कि उपरोक्त के आलोक में अपने विकासखण्ड के समस्त शासकीय अशासकीय एवं निजी / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिको का फोटोयुक्त प्रोफाइल विद्यालय के सूचना पट्ट पर अपडेट कर लिया जाये। अपडेट किये जाने में ध्यान रखा जाये कि जिन अध्यापकों की पदोन्नति अन्यत्र हो गयी हो, जिनका स्थानान्तरण हो गया हो या जो सेवा निवृत्त हो गये हों उनका प्रोफाइल सूचना पर से हटा दिया जाये तथा नये नियुक्त, विद्यालय में स्थानान्तरित अध्यापकों एवं अन्य कार्मिकों का प्रोफाइल सूचना पट्ट पर चस्पा कर लिया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

यदि किसी विद्यालय के द्वारा उक्त विवरण / प्रोफाइल सूचना पट्ट पर चस्पा नहीं किया जाता है या अपडेट नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध यथावश्यक कार्यवाही की जाये। प्रकरण विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा से सम्बन्धित है इसलिए अधीनस्थ स्तर पर तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विद्यालयों में फोटो प्रोफाइल अपडेट किये जाने से सम्बन्धित सूचना जिला परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है।

To Top