उत्तराखण्ड

हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र के व्यापारी पनीर में डिटर्जेंट पाउडर और देसी घी में वनस्पति घी मिलाकर कर रहे स्वास्थ्य से खिलवाड़………….. खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया खुलासा………. मिलावटखोरों पर होगी अब यह कार्रवाई

हल्द्वानी। हल्द्वानी में दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बिक्री करने वाले व्यापारी जमकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है। हल्द्वानी में पनीर में डिटर्जेंट और घी में वनस्पति तेल मिले जाने की सनसनीखेज शिकायत मिली है। खाद्य विभाग का दावा है कि बेसन में चावल का आटा और दूध में पानी मिलाकर ठगा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने जब सैंपल लेकर जांच को भेजें तथा सेंट्रल लैब से जांच रिपोर्ट आई तो मिलावट के मामले उजागर हुए। एक व्यापारी को नोटिस दिया गया। साथ ही पनीर और घी के नमूने दोबारा भरकर जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे गए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से पड़ोसियों के साथ महाकुंभ में प्रयागराज गई महिला भगदड़ के दौरान हुई लापता……………. परेशान परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में दी गुमशुदगी की तहरीर…………….

सोमवार को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अभियान के तहत हल्द्वानी बाजार में औचक निरीक्षण किया गया टीम ने मिठाई की दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, ठेले और परचून की दुकान से 52 नमूने लिए। इनकी जांच सचल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में व्यापारियों के सामने ही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि गोपाल जी डेयरी मंगलपड़ाव से पनीर और घी के नमूने की जांच की गई। पनीर में डिटर्जेंट की मिलावट पाई गई। घी में वनस्पति तेल की मिलावट पाई गई। डेयरी स्वामी को नोटिस दिया गया है। साथ ही पनीर और घी के दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाईकोर्ट से लौट रहे एडवोकेट की हल्द्वानी में सड़क पर अचानक जानवर आ जाने से कार हुई दुर्घटनाग्रस्त........ ...... . हुई दर्दनाक मौत.............. परिवार में मचा कोहराम...................

जांच में पुष्टि होने पर संबंधित डेयरी स्वामी पर खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इसके अलावा बेसन में चावल के आटे की, दूध में पानी की मिलावट और पनीर में फैट कम पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम रेलवे स्टेशन में टिकट चेक कर रही महिला टीटी से इस युवक ने की अभद्रता.................. जीआरपी पुलिस ने उठाया यह कदम......................

डेयरी स्वामी ने बताया कि वह बरेली से पनीर, घी मंगाता है। उस पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस दौरान राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के उपायुक्त डॉ. राजेंद्र कठायत, अभिहीत अधिकारी नैनीताल संजय कुमार सिंह, कैलाश टम्टा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

डिटर्जेंट मिला पनीर खाने से किडनी फेल, लिवर सिरोसिस, स्ट्रोक जैसी कई बीमारियां हो सकती हैं। इससे कैंसर की बीमारी होने का भी खतरा रहता है। -डॉ. मनोज कांडपाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

To Top