उत्तराखण्ड

टीवी एंकर द्वारा उद्घोष करने के बावजूद लालकुआं से भाजपा प्रत्याशी का नाम प्रेस रिलीज में ना आने के चलते खुशी मना रहे विधायक दुम्का के समर्थक हुए मायूस……. क्या रहा मामला पढ़ें रिपोर्ट

प्रत्याशी चयन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूर्व लालकुआं सीट से विधायक नवीन दुम्का के नाम का टीवी एंकर द्वारा उद्घोष कर देने एवं इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालकुआं सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने के चलते खुशी मना कर मिठाई बांट रहे दुम्का समर्थक निराश हो गये। उन्होंने बाकायदा फेसबुक में पोस्ट डाल कर भी प्रचार शुरू कर दिया था।
भारतीय जनता पार्टी चुनाव संचालन समिति ने विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड से प्रत्याशियों के नामों की जहां घोषणा कर दी, वहीं एंनटाइम में लालकुआं सीट से प्रत्याशी का नाम नहीं लिया। जबकि टीवी एंकर द्वारा लगातार कहा जा रहा था कि भाजपा चुनाव संचालन समिति द्वारा जो उन्हें सूची सौंपी गई है वह उसी आधार पर कुछ नामो का उद्घोष कर रहे हैं, फिर ऐसा क्या हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालकुआं सीट पर निर्णय फिलहाल प्रतीक्षा में रख दिया गया ? यह विषय सोचनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............


जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस से 1 घंटा पूर्व गोवा के टिकट की घोषणा करने के बाद टीवी एंकर ने उत्तराखंड के कुछ नामों को लेना शुरू किया और उसमें लालकुआं से नवीन दुम्का का नाम आया तो विधायक नवीन दुम्का के घर में उनके समर्थक ढोल बजाने लग गए। तथा मिठाइयां बटने लग गई। तथा कई नेताओं ने उनके नाम की पोस्ट फेसबुक में डालते हुए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया। घोषित किए गए 59 नामों में लालकुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने के अलग-अलग मायने लगाए जा रहे हैं। अब लगता है दूसरी सूची आने का इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल आज जारी सूची में लालकुआं के साथ-साथ हल्द्वानी और रुद्रपुर से भी प्रत्याशी का नाम नहीं आ पाया है। अब पुनः टिकट से वंचित रही लालकुआं समेत 11 विधानसभा सीटों पर भाजपा हाईकमान ने मंथन शुरू कर दिया है, दूसरी लिस्ट में ही इन सीटों के टिकट फाइनल होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसमें देखते हैं पार्टी हाईकमान लालकुआं सीट पर किसके पाले में गेंद फेंकता है।

To Top