लालकुआं। नगर से सटी हुई बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से डायरिया का जबरदस्त प्रकोप होने के चलते दो दर्जन से अधिक लोग हल्द्वानी और भोजीपुरा स्थित चिकित्सालय में भर्ती है, जिनमें आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से अचानक डायरिया के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी, देखते ही देखते यह संख्या दर्जनों में हो गई है, कॉलोनी क्षेत्र में जाने से पता चला है कि संभवतं दूषित पेयजल का प्रयोग करने के चलते उक्त संक्रामक बीमारी फैल सकती है, जिन रोगियों को हल्द्वानी एवं भोजीपुरा के राम मूर्ति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है उनमें सुरेंद्र सिंह पाल उम्र35 वर्ष, सन्दीप 18, संजना दास 18, कृतिका विस्वास 16, मानिक राय25,
बसन्ती 58, खगेन्द्र मजूमदार 54, रवि मण्डल 62, कंचना विस्वास 58, वेदान्त डेढ़ वर्ष, अंकिता मण्डल 19, सीमा सेन 22, पूजा मिदढा 22, सोमवती बाल्मिकी 14, रचना सरकार 17, निशा सरकार 14 और ज्योती वैध 35 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है, इनमें से कुछ को हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय एवं कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें राम मूर्ति चिकित्सालय भोजीपुरा में भर्ती कराया गया है, इधर उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने बताया कि यह मामला आज ही उनके संज्ञान में आया है, उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान को प्रभावित क्षेत्र में पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं, वहीं सीएमओ नैनीताल से बंगाली कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर लगाने को कहा है, उप जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में साफ सफाई एवं कीटनाशक दवावों का भी छिड़काव कराया जाएगा।
फोटो परिचय: डायरिया प्रभावित क्षेत्र से गंभीर हालत में डायरिया पीड़ित युवती को ऑटो रिक्शा द्वारा चिकित्सालय ले जाते हुए
लालकुआं नगर के इस क्षेत्र में फैला डायरिया…………… दो दर्जन लोगों को हल्द्वानी और बरेली के चिकित्सालय में कराया भर्ती……………. प्रशासन ने दिए यह निर्देश………………
By
Posted on