उत्तराखण्ड

ढ़ेला नदी में डूब कर मरे 9 पर्यटकों व स्थानीय की हुई शिनाख्त:- पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर उन्हें मोर्चरी में सुरक्षित रखा, कार भी नदी से निकाली….. मृतकों के घरों में मची चीख-पुकार…… देखें मृतकों की सूची

रामनगर: यहां ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार शुक्रवार की सुबह तड़के बह गई. हादसे के समय कार में कुल 10 लोग सवार थे. जिनमें 9 की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवती को बचा लिया गया है, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शव बरामद किया, स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में पंजाब के पटियाला शहर के पर्यटकों के साथ-साथ दो स्थानीय महिला भी सवार थी.

सूचना के अनुसार अर्टिगा कार संख्या पीबी 01 सी- 6089 में सवार होकर कुछ पर्यटक घूमने के लिए निकले जो कि सुबह 5 बजे रामनगर के एक होटल से निकलकर पंजाब के पटियाला निवासी यह पर्यटक ढेला नदी के रपटे को पार करते समय नदी के तीव्र बहाव को नहीं समझ पाए परिणाम स्वरूप उनकी कार बह कर नदी में समा गई, और उसने कई पलटी खाई जिसके चलते कार में सवार 10 में से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला को आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल अवस्था में निकाल लिया, जिसके बाद घायल महिला नाजिया पत्नी साहने आलम उम्र 22 वर्ष निवासी कार्बेट कॉलोनी रामनगर को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।
इसके अलावा मृतकों में आशिया पत्नी मोहम्मद उमर कार्बेट कॉलोनी रामनगर उम्र 24 वर्ष,
कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी गुरु अंगद देव कॉलोनी राजपुरा पटियाला पंजाब,
पिंकी कुमारी उर्फ सकीना उम्र 23 वर्ष पत्नी देवेंद्र साहनी, नोएडा गौतम बुद्ध नगर,
जानवी उर्फ सपना उम्र 32 वर्ष इंद्रपुरा पटियाला पंजाब,
संगीता तमांग उर्फ माही 35 वर्ष नई कल्लू मोहल्ला दिल्ली,
हिना 35 वर्ष भजनपुरा नई दिल्ली कुल 6 महिलाओं की मृत्यु हुई है।
इसके अलावा मृतक पुरुषों में पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब उम्र 40 वर्ष, सफादाबी गेट झुगिया पटियाला पंजाब,
अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह, चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब,
रामनगर पुलिस के मुताबिक सभी मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। तथा पंजाब के पटियाला में मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

To Top