राष्ट्रीय

10 पाकिस्तानियों को दबोचने वाले हल्द्वानी निवासी डीआईजी पंकज अग्रवाल ने क्षेत्र एवं उत्तराखंड का नाम किया रोशन…… परिजन है गदगद…… पढ़ें

देवभूमि उत्तराखंड के सपूत भारतीय सेना, पुलिस – प्रशासन, विभिन्न खेलों या अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाते आएं हैं। इसी क्रम में मुखानी निवासी एवं गुजरात में डीआइजी पद पर तैनात पंकज अग्रवाल का भी नाम जुड़ गया है। उनकी उपलब्धि से स्वजन व शहरवासी गदगद हैं। गुजरात के अरब सागर के तटीय क्षेत्र में नौका सवार 10 पाकिस्तानियों को पकडऩे में पंकज अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही टीम का कुशल नेतृत्व किया।

आठ जनवरी की रात भारतीय तट रक्षक दल ने गुजरात के अरब सागर के तटीय क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी नौका को जब्त कर लिया था। नौका में चालक दल के 10 सदस्य भी सवार थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी पाकिस्तानी नाव यासीन में सवार थे। इस मामले में एक रक्षा प्रवक्ता ने ट्विटर पर बताया कि भारतीय तटरक्षक दल ने अरब सागर में भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी। पाकिस्तानियों को पूछताछ के लिए नौका को पोरबंदर लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

इधर, हल्द्वानी के मुखानी निवासी एवं डीआइजी पंकज अग्रवाल की मां व राज्य आंदोलनकारी नीमा अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे ने कुछ दिन पहले फोन कर बताया था वह बड़े टास्क की तैयारी में है। अरब सागर में पाकिस्तानियों को पकडऩे की तैयारी चल रही है। आठ जनवरी को उन्हें पता चला कि 10 पाकिस्तानी पकड़े जा चुके हैं। उनके बेटे ने टीम का नेतृत्व किया था। पाकिस्तानियों को पकडऩे पर वह बेटे व टीम की कामयाबी पर गर्व महसूस कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

मुंबई हमले के बाद से समुद्र तट से भारत की ओर आती नावों पर भारतीय सुरक्षा बलों की खास नजर रहती है। अरब सागर में आए दिन मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाकिस्तानी तस्कर पकड़े जाते हैं। इसी क्रम में दस पाकिस्तानी भी पकड़े गए हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है। अभी हाल ही में पंजाब में मोदी के काफिले को रोकने के बाद सर्च आपरेशन में भी कुछ दूर समुद्र में खाली नाव बरामद हुई है, जिसकी जांच चल रही है।

To Top