नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं, 350 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कइयों की हालत गंभीर है। हादसा शाम 7 बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्ननी वैष्णव से हादसे की जानकारी ली।
घायलों को आसपास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है वहीं घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है अब तक 350 से भी ज्यादा लोगों को बचाया गया है कई यात्री ट्रेन के डिब्बों के नीचे भी दबे बताए जा रहे हैं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन ने राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए स्पेशल रिलीफ कमिश्नरल के कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं।
मृतकों के परिजनों के लिए रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा दिया जाएगा और गंभीर रूप से घायलों को दो लाख मुआवजे का एलान।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, ”ओडिशा के बालासोर में दुर्भाग्यपूर्ण रेल हादसे में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख है । मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख और संवेदना जताई है। पीएम ने ट्वीट किया, ”ओडिशा में ट्रेन हादसे के बारे में जानकर व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (12841) और मालगाड़ी टकरा गई हैं. ये हादसा बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. हादसे में 15 बोगी पटरी से उतर गईं. शुरुआती जानकारी में 50 लोग मर गए हैं. अब तक 350 लोग घायल हुए हैं. 30 से ज्यादा की हालत गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला.
एक झटके में ट्रेन बेपटरी हुई और चीख-पुकार मच गई. बोगी पलटने से कई यात्री अंदर फंस गए थे. उन्हें रेस्क्यू करने में दिक्कत हो रही है. रेस्क्यू टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है.
ट्रेन नंबर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार (पश्चिम बंगाल) रेलवे स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल तक जाती है. यह ट्रेन करीब 1659 किमी का सफर 25 घंटे में कवर करती है. शुक्रवार को कोरोमंडल ट्रेन शालीमार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से 10 मिनट देरी यानी दोपहर 3.30 बजे से निकली. कुछ ही मिनट बाद ट्रेन ने समय कवर कर लिया. 253 किमी दूर बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई।