उत्तराखण्ड

डिस्ट्रिक्ट ड्रग इंस्पेक्टर ने लालकुआं के मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 1 सप्ताह के भीतर यह कार्य नहीं करने पर दी सख्त कार्रवाई की हिदायत…..

लालकुआं। क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों में जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने छापेमारी करते हुए मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त निर्देश दिए कि 1 सप्ताह के भीतर सभी मेडिकल स्टोर स्वामी अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए तथा एक्सपायरी डेट की दवाओं का अलग से स्थान नियत करें।
दोपहर बाद नगर के तमाम मेडिकल स्टोरों में छापेमारी करने दल बल के साथ पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने कई मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के चलते सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 1 सप्ताह के भीतर सभी मेडिकल स्टोर स्वामी अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगा लें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए कि वह अपनी दुकान के भीतर एक्सपायरी डेट की दवाओं का स्थान भी नियत कर ले, ताकि एक्सपायरी डेट की सभी दवाएं उस स्थान पर मिले। उन्होंने प्रतिष्ठान में एमटीपिल किट और नारकोटिक्स दवाइयों के लिए रजिस्टर मेंटेन करने के भी सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया भी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं के मेडिकल स्टोर में छापेमारी के दौरान जांच करती ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट

To Top