उत्तराखण्ड

जिला पंचायत चुनाव:- जग्गीबंगर सीट से कौन मारेगा बाजी? किसके बीच होगा मुकाबला? कौन कर रहा दिग्गजों के यहां सेंधमारी…… पढ़ें खबर

जिला पंचायत चुनाव:- जग्गी बंगर सीट से कौन मारेगा बाजी? किसके बीच होगा मुकाबला? कौन कर रहा दिग्गजों के यहां सेंधमारी…… पढ़ें खबर

डॉ मोहन सिंह बिष्ट के लालकुआं विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद खाली हुई 22 जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट पर मध्यावधि चुनाव आगामी 27 जून को होने हैं, जिसके लिए कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हिमांशु कबड्वाल का पर्चा खारिज होने के बाद जहां इस सीट में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है, वही शेष बचे 5 प्रत्याशियों में से 2 प्रत्याशियों ने गत दिवस अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद इस सीट में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है, जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं उनमें पिछली बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट से जिला पंचायत चुनाव लड़े पूर्व ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के बड़े भाई इंदर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चंदोला और विधानसभा चुनाव से पूर्व डॉ मोहन बिष्ट के सारथी के तौर पर जाने जाने वाले एवं चुनाव में भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत का समर्थन करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी मोहित गोस्वामी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इनमें इंदर सिंह बिष्ट और कमलेश चंदोला का चुनाव प्रचार व्यापक होता जा रहा है, चुनाव लड़ रहे प्रत्याश प्रत्याशी बरेली रोड के दिग्गजों के घरों में जाकर उन्हें अपने पक्ष में करने की जुगत में लगे हुए हैं। इन दोनों प्रत्याशियों के समक्ष भाजपा समर्थकों के साथ-साथ कांग्रेस के नेताओं का समर्थन जुटाना चुनौती बना हुआ है, अपनी ओर से यह दोनों प्रत्याशी दिग्गजों के घरों में जाकर सेंधमारी करने में जुटे हुए हैं तथा अपने अपने रसूखदार चहेतो से दिग्गजों को फोन करा कर दबाव में लेने की राजनीति कर रहे हैं। पिछले लोकसभा, विधानसभा एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं को पानी पी पीकर भला बुरा कहने वाले भाजपा समर्थित यह प्रत्याशी अब कांग्रेसियों के ही घरों में चक्कर काट रहे हैं, तथा समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस के पास तो प्रत्याशी है ही नहीं।
अब तक जनता में इस चुनाव को लेकर अधिक रुझान देखने को नहीं मिला है, अधिकतर लोग इस मध्यावधि चुनाव की चर्चा करने से भी कतरा रहे हैं। फिलहाल 2 वर्षों के लिए जिला पंचायत सीट पर होने वाला चुनाव आगामी 27 जून को होना है, जिसका चुनाव प्रचार धीरे-धीरे अब जोर पकड़ने लगा है, देखना होगा कि इस चुनाव में कौन बाजी मारता है।

To Top