हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह वर्तमान में जिले में संचालित सभी योजनाओं के कार्य समय से पूरे करें और प्रत्येक कार्य की समय सीमा निर्धारित हो। उन्होंने पेयजल लाइन डालने के लिए खोदी गईं सड़कों को दो हफ्ते के भीतर ठीक कराने के भी निर्देश दिए।
डीएम यहां जल जीवन मिशन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि सभी अधिशासी अभियंता अपनी-अपनी योजनाओं के कार्यों की सूची अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने एडीएम को कार्यों का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करने, अधूरी योजनाओं वाले कार्यों को सूचीबद्ध कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी व अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना ने बताया कि जिले में मिशन के तहत स्वीकृत 1128.12 करोड़ की धनराशि से 518 योजनाओं पर काम चल चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि लालकुआं क्षेत्र में पिछले कई माह से सड़क खोदकर पेयजल लाइन कहीं डाली जा चुकी है कहीं वैसी ही सड़क खोदी हुई है, परंतु अब तक सड़क निर्माण नहीं होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।





