उत्तराखण्ड

पीएम मोदी के आगमन का विरोध कर रहे महानगर अध्यक्ष साहू सहित दर्जनों कांग्रेसी पुलिस प्रशासन ने किए नजरबंद….. देखिए वीडियो

यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के अगवाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने राजपुरा आवास में ही नजर बन्द कर दिया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।

महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहाँ जनता बढ़ती महंगाई बेरोजगारी से परेशान हैं। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गयी मोदी जी ने पूर्व में भी झूठी घोषाओँ की झड़ी लगा रखी है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से चंद दिनों पहले काम याद आने शुरू करने का क्या मतलब।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई:- एसएसपी नैनीताल ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने में नाकाम हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र के 6 चौकी प्रभारियों समेत 10 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर...........

काग्रेस नेता विक्रम रन्धवा ने कहा मोदी जी पहाड़ से प्रेम की बात करते हैं लेकिन पलायन रोकने के लिए ठोस कदम नही उठाते हैं। आइएसबीटी रिंग रोड का काम अधर में लटका है। जिससे डबल इंजन की सरकार पर गहरा रोष व्याप्य है।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन को जेल और विधायक उमेश को बेल............... आये दोनों के नये एक्सक्लूसिव वीडियो............. देखें वीडियो............

नरजबन्द होने वालों में किरन माहेश्वरी सहिल राज अनिता रन्धवा पीयूष आर्या कमल आर्या करन कुमार चंचला मिस्त्री अभिनाश रन्धवा मुन्ना आर्या ऐरिक मसीह पंकज कश्यप सचिन राठौर कैलाश आंकित बाल्मीकि मोहित कश्यप अमित बाल्मीकि दीपक साहू माया देबी गीता देबी पायल माहेश्वरी कैलाश कोहली पंकज अधिकारी ममता हलधर समेत तीन दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पत्नी से बार-बार पिटने के बाद पति ने पुलिस में जाकर कराया मुकदमा दर्ज……………. इस कारण पीटती है पत्नी…………………

महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के आवास कार्यालय के बाहर प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया।

To Top