लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में दूसरे शुक्रवार को भी पूर्ति विभाग, समाज कल्याण और राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने गांव में ही अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं का अधिकारियों से निस्तारण कराया।
बिन्दुखत्ता क्षेत्र में राजस्व ग्राम नहीं होने के कारण यहाँ के लोगों की विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के लिए लोगों को तहसील, ब्लॉक कार्यालय या समाज कल्याण कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा बिंदुखत्ता के लोगों की समस्याओ को देखते हुए राशन कार्ड, समाज कल्याण पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर व तहसील सम्बंधी कार्यों के निस्तारण के लिये प्रति सप्ताह बिन्दुखत्ता के अलग अलग क्षेत्रो की दुग्ध उत्पादन समितियों में शिविर आयोजित करवाने के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के बीच सहमति बना ली जिसके क्रम में आज शुक्रवार को दुग्ध समिति रावत नगर वित्तीय में आयोजित शिविर मे 21 राशन कार्ड, 08 समाज कल्याण पेंशन सहित कई जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व तहसील सम्बंधी कार्यों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
फोटो परिचय- बिंदुखत्ता में आयोजित विभिन्न विभागों के शिविर में समस्याओं का समाधान कराते ग्रामीण
बिंदुखत्ता में लगे विभिन्न विभागों के शिविर में दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का मौके पर कराया समाधान
By
Posted on