उत्तराखण्ड

विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने विधानसभा सत्र के पहले दिन शासन स्तर पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की इन ज्वलंत समस्याओं पर की कार्यवाही शुरू……..

लालकुआं। नवनिर्वाचित विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने गौलापार की नकैल पुल निर्माण की कार्रवाई को तेज कराने के साथ-साथ समय पर गेहूं क्रय केंद्र शुरू कराने के लिए शासन प्रशासन में दबाव बनाने का कार्य शुरू किया।
उक्त जानकारी देते हुए विधायक डॉ बिष्ट ने बताया कि लंबे समय से गौलापार क्षेत्र के लोग नकैल पुल की मांग कर रहे थे, जैसे ही वह विधायक निर्वाचित हुए उन्होंने शासन में और संबंधित विभाग में इसके लिए दबाव बनाने का कार्य शुरू किया, जिसके बाद कल (आज) नकैल पुल को लेकर टेंडर हो रहा है, जिसका गौलापार क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा, उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के चारों गेहूं क्रय केंद्र समय पर खुलवाने के लिए उन्होंने कार्रवाई तेज कर दी है, जिसके तहत क्रय केंद्र से संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों की वर्तमान में ट्रेनिंग चल रही है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिंदुखत्ता क्षेत्र बड़ा होने के चलते यहां यूसीएफ के माध्यम से एक और क्रय केंद्र खुलवाया जाएगा, जिसके लिए वह वर्तमान में कार्रवाई कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने, लालकुआं मालिकाना हक के लिए जारी शासनादेश का समय समाप्त हो जाने के चलते सन 2000 के रेट के हिसाब से नया शासनादेश जारी करवाने, जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे भारी नुकसान तथा इंदिरानगर से निकलने वाले गंदे पानी के नाले के डायवर्जन को लेकर नियम 53 के तहत सूचना मांग रहे हैं, अगले सत्र में इन सभी पर उन्हें उचित जवाब मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण के लिए कृत संकल्प है, जब तक उनका समाधान नहीं हो जाता तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे।

To Top