उत्तराखण्ड

अपने शहर में हुई पेयजल किल्लत, क्षेत्रवासियों ने खाली बर्तनों को लेकर किया जबरदस्त प्रदर्शन…. देखें वीडियो

गर्मी का प्रकोप शुरू होते ही क्षेत्र में पेयजल संकट उभर कर सामने आने लगा है हल्द्वानी के राजपुरा में पिछले काफी दिनों व्याप्त पेजल संकट से स्थानीय जनता में जल सस्थान के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज यूथ काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव में राजपुरा नाले के पास स्थानीय महिलाओं व पुरुषों ने खाली बर्तनों के साथ जलसंस्थान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर तत्काल पेजल व्यवस्था ठीक करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में व्यवसाय कर रहे इस शातिर ने बाजपुर से आई पुलिस को देखकर लगाई दौड़.................... 1 किलोमीटर तक छकाया............. फायरिंग की चर्चा.................

इस मौके साहू ने कहाँ विभाग की लापरवाही के कारण जनता पानी के लिए दर दर भटक रही है। साहू ने बताया पड़ाव व नाले आसपास के हिस्सों में काफी दिनों से पेजल संकट व्याप्त है। शहर मे तामम स्थानों मे लीकेज की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है विभाग आँख बंद करे बैठा है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर, रामपुर और दिल्ली से आने-जाने वाले अवश्य पढ़ें यह खबर................ रात भर यह हाईवे रहेगा बंद............... लालकुआं के इस हाइवे से करना होगा आवागमन...............

प्रदर्शन करने वालो में सरोज गोस्वामी, हेमा देबी, रजनी देबी, रेनू कश्यप, जया आर्या, हैप्पी माहेश्वरी, माही कश्यप, राहुल गोस्वामी समेत दर्जनों लोग थे।

To Top