उत्तराखण्ड

नदी में नहाते हुए काठगोदाम चौकी प्रभारी की डूबने से दर्दनाक मौत, साथी कांस्टेबल गंभीर, पुलिस महकमे में शोक की लहर

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी से दुखद हादसे की खबर सामने आई है

यहां काठगोदाम चौकी प्रभारी अमरपाल सिंह की गौला बैराज में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल सिंह चौकी के ही एक सिपाही के साथ बैराज में नहाने गए थे।


नहाने के दौरान दोनों बैराज की गहराई में चले गए जिसके बाद दोनों डूबने लगे। शोर शराबा सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने दोनों को बाहर निकाला, और गंम्भीर हालत में एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर दरोगा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सिपाही की अभी भी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मृतक चौकी इंचार्ज अमरपाल काशीपुर के रहने वाले थे। दरोगा की मौत की सूचना पर एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। इस हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की चौकी इंचार्ज होली खेलने के बाद गौला बैराज गए थे कि नहाते समय यह हादसा हुआ। जिनको पुलिस ने निकाला और हॉस्पिटल लेकर आये, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चौकी इंचार्ज की मौत हो गयी थी, वही शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। और मृतक दरोगा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

To Top