उत्तराखण्ड

लालकुआं बाजार में नशेड़ी आपस में भिड़े… जबरदस्त मारपीट… 1 घंटे तक मचाया उपद्रव… देखें वीडियो…

लालकुआं। क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, नशेड़ी आए दिन लोगों को परेशान करने एवं नगर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं, आज लालकुआं तहसील के सामने कुछ नशेड़ियों ने पहले सरेआम शराब पी, उसके बाद आपस में ही मारपीट करने लग गए, यह ड्रामा लगभग 1 घंटे तक चलता रहा, कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों ने 112 में फोन किया, पुलिस पहुंची तो नशेड़ी फिर भी बाज नहीं आए, और पुलिस कर्मियों के ही गले पड़ गए, पूरे कपड़े फाड़ कर उधम मचा रहे एक नशेड़ी ने अपने शरीर में जगह-जगह ब्लेड मारकर उसे लहुलुहान कर दिया था, जबकि पुलिस को देखकर अन्य नशेड़ी फरार हो गए। इसके बाद पुलिस कर्मी उक्त नशेड़ी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां उसका उपचार कराया।

To Top