उत्तराखण्ड

ड्रग विभाग ने लालकुआं के मेडिकल स्टोरों में की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक किया बंद, 6 को थमाया नोटिस………

लालकुआं। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने लालकुआं क्षेत्र के मेडिकल स्टोरो में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अनियमितता पाये जाने पर एक मेडिकल स्टोर को तत्काल बंद कर दिया, जबकि 6 को नोटिस जारी किए गए हैं।
औषधि नियंत्रण विभाग की टीम द्वारा बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कफ सिरप और अन्य खांसी-सर्दी की दवाओं के संबंध में लालकुआ क्षेत्र में 8 मेडिकल प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर 1 मेडिकल स्टोर को मौके पर बंद कराया गया। जबकि 6 मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं पाए जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।
छापा मारने वाली टीम में
उप औषधि नियंत्रक उत्तराखंड हेमंत सिंह नेगी, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल
श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक उधम सिंह नगर नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक नैनीताल श्रीमती अर्चना,
श्रीमती निधि शर्मा व उधम सिंह नगर के औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला सम्मिलित रहे।
फोटो परिचय- लालकुआं के मेडिकल स्टोर में आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों से बातचीत करते ड्रग विभाग के अधिकारी

To Top