मनोरंजन

आधुनिकता की चकाचौंध छोड़ साइकिल पर दुल्हनिया ले आए डीएसपी साहब! शादी में दिखी संस्कृति और संस्कारों की अनूठी झलक

आपने लग्जरी कार से दुल्हन को ससुराल से विदा कराकर घर लाते जरूर देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर डीएसपी संतोष पटेल साइकिल में अपनी दुल्हनिया घर ले आए. उनकी शादी की सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है. पटेल पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र के देवगांव के रहने वाले हैं, पटेल की शादी 29 नवंबर को चंदला के गहरावन गांव की रहने वाली रोशनी से हुई है, उन्होंने शादी की हर रस्म ग्रामीण परिवेश और रीति-रिवाज के साथ निभाई, खजूर का सेहरा भी आकर्षण का केंद्र रहा, शादी में आधुनिकता के बीच संस्कृति और संस्कारों की अनूठी झलक देखने को मिली,

दूल्हा बने डीएसपी पटेल ने खजूर के पत्तों का सेहरा पहना, दुल्हन भी ठेट अंदाज में पल्ले की चुनरी में नजर आईं, दूल्हा-दुल्हन को लाने-ले जाने के लिए पालकी का इस्तेमाल किया गया, अनूठी शादी में पुरानी संस्कृति के नजारा देखने को मिला, पूरी शादी बुंदेली परंपरा के साथ हुई, पटेल गांव के मंदिर जाने के लिए साइकिल में अपनी दुल्हनिया को बैठाकर निकले,

पृथ्वीपुर डीएसपी संतोष पटेल की 29 नवंबर को शादी हुई थी, उन्होंने अपनी शादी पूरे ग्रामीण अंदाज में की, संतोष पटेल पन्ना जिले के अजयगढ़ के देवगांव के रहने वाले हैं, देवी पूजन के लिए संतोष पटेल अपनी दुल्हनिया को लेकर साइकिल पर बैठाकर निकले, उन्होंने मंदिर जाकर देवी पूजन किया और उसके बाद दादा दादी के चबूतरे पर जाकर माथा टेका, डीएसपी हमेशा से ही नवाचार के लिए जाने जाते हैं और सुर्खियों में भी रहते हैं।

अधिकारी बेटे ने शादी की अनूठे अंदाज से पिता जानकी प्रसाद पटेल को भी हैरान कर दिया। हालांकि पुरातन परंपराओं के प्रति बेटे के जुड़ाव को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई. भारतीय परंपराओं और संस्कृति के लिहाज से शादी की तैयारियों और रीति-रिवाजों को देखकर लोग हैरान रह गए।

डीएसपी संतोष पटेल ने अनोखी शादी के संबंध में बताया कि आज पुरानी पारिवारिक परंपराओ रस्मों पर भी आधुनिकता का रंग चढ़ गया है। हम अपनी परंपराओं-रीति रिवाजों से दूर होते जा रहे हैं। हमारी संस्कृति पीछे छूटती जा रही है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर मैंने शादी में पुरातन सामाजिक वैवाहिक परंपराओं का पालन किया।

शादियों में आजकल लोग लाखों रुपये खर्च करते है। इन सबके बीच पुरातन संस्कृति कहीं खो सी गई है। आधुनिकता के इस दौर में भी पृथ्वीपुर डीएसपी संतोष पटेल ने देश की परंपराओं और संस्कृति को फिर से जिंदा करने का प्रयास करके एक प्रेरणादायी संदेश समाज को दिया है।

To Top