नैनीताल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाo भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे वह लंबे समय से पार्किनसन्स डिजीज नामक बीमारी से ग्रस्त थे। उनका देहांत प्रातः करीब 3:00 बजे श्री राम मूर्ति स्मारक अस्पताल बरेली में हुआ। डाo भाकुनी छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं और एक दिग्गज़ अधिवक्ता रह चुके हैं। कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। वह सन् 1996 और 2002 में नैनीताल विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और कुछ ही मतों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे। उनके माता पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और वह उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं। उन्होंने हाई कोर्ट के निकट राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (National law University) की स्थापना के लिए बहुत संघर्ष किया। उनके पुत्र उनकी राजनीतिक विरासत को आगे ले जा रहें हैं और कांग्रेस पार्टी के जवाहर बाल मंच के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं और हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनकी पुत्री डा० हिमानी भाकुनी इंग्लैंड में सीनियर प्रोफेसर हैं और डब्ल्यू० एच० ओ० के लिए कार्य करती हैं।
