हल्द्वानी। दूसरी महिला के चक्कर में अपनी विवाहिता पत्नी और दो मासूम बच्चों को घर से निकालने की सनसनीखेज मामले से हड़कंप मचा हुआ है, यहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है और उसने उसे और उसके बच्चों को घर से निकाल दिया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कराया है। वनभूलपुरा निवासी महिला का कहना है कि उसकी शादी 2014 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। लेकिन उसके पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है और पति ने उसे और उसके बच्चों को घर से निकाल दिया है पुलिस का कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।





