उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र में पड़ रही भारी बरसात के चलते इन स्थानों से 100 लोगों को किया अन्यत्र शिफ्ट….. देखें वीडियो………

लालकुआं। पिछले 36 घंटे से क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के चलते नगर से सटे हुए क्षेत्र में जल भराव होने से प्रशासन द्वारा 100 से अधिक लोगों को उनके घरों से हटाते हुए लालकुआं अंबेडकर पार्क में शिफ्ट किया है।
क्षेत्र में पढ़ रही तेज बरसात से नगर के आसपास के इलाकों में जबरदस्त जल भराव हो गया है, जिसके चलते तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे कानूनगों मनोज कुमार और उप राजस्व निरीक्षक पूजा रानी, लक्ष्मी नारायण यादव और वीरेंद्र चंद द्वारा वीआईपी गेट और खड्डी मोहल्ला क्षेत्र से 100 से अधिक लोगों को पानी में डूब रहे उनके घरों से निकालते हुए उन्हें सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की बसों द्वारा लालकुआं वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क में शिफ्ट किया है, इस अवसर पर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि उन्होंने बिंदुखत्ता और गौला नदी क्षेत्र का अभी निरीक्षण किया है, जहां स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि यदि अब तेज बरसात हुई तो इसके बाद कोई दिक्कत हो सकती है, फिलहाल पानी से लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है।

To Top