उत्तराखण्ड

पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात के चलते गौला नदी ने बिंदुखत्ता की ओर को किया भू- कटाव………. ग्रामीणों ने दी यह चेतावनी…….

लालकुआं। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात के चलते गौला नदी द्वारा बिंदुखत्ता क्षेत्र की ओर को किये जा रहे भू-कटाव से रावतनगर और इंद्रानगर- 2 के ग्रामीण अन्यन्त चिंतित हैं, इस बरसात में ग्रामीणो की कई बीघा जमीन गौला नदी की भैट चड़ चुकी है, ग्रामीणो का कहना है उनके खेत खलिहानों का तेजी के साथ नदी द्वारा कटाव किया जा रहा है परंतु शासन और प्रशासन के अधिकारी आकर केवल मुवायना कर रहे हैं, परंतु अब तक भू- कटाव रोकने के कोई उपाय नहीं किए गए, और ना ही पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया गया है। उन्होंने शासन प्रशासन पर पीड़ित परिवार को खोखले आश्वासन देने का सनसनीखेज आरोप लगाया। आज भी भारी मात्रा में बिंदुखत्ता क्षेत्र की ओर नदी ने भू-कटाव किया है, नाराज ग्रामीणों ने कहा कि यदि अभिलंब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। गौला नदी में एकत्रित ग्रामीणों में
शिव दत्त नैनवाल, हरीश चंद्र पांडे, खुसाल सिंह भंडारी, भूपेश दत्त, पीतांबर भट्ट, बसंत जोशी, बहादुर सिंह बिष्ट, जानकी बिष्ट, दीवान सिंह चौहान, गोकुल नाथ, दीपक भंडारी, होशियार सिंह, आनंद सिंह, जगत सिंह शाही, भगत सिंह रठौर, गिरीश चंद्र जोशी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इधर तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे ने बताया कि गोला नदी के भू- कटाव प्रभावित क्षेत्र में टीम को भेजा जा रहा है, विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।

To Top