उत्तराखण्ड

भारी बरसात से लालकुआं क्षेत्र में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त………….. पानी में पूरी तरह डूब चुकी इस कॉलोनी के 25 लोगों को राजस्व विभाग ने यहां किया शिफ्ट……………… खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने की भोजन की व्यवस्था…………….. देखें वीडियो……………….

लालकुआं। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते जहां खड्डी मोहल्ला, वीआईपी गेट कॉलोनी सहित क्षेत्र की तमाम श्रमिक बस्तियां जलमग्न हो गई, वहीं गौला नदी ने भी बिंदुखत्ता की ओर को जबरदस्त भू कटाव किया है। तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट और उप राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए वीआईपी गेट कॉलोनी क्षेत्र से 25 लोगों को वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क में रात में रुकने के लिए उनकी व्यवस्था की। इस दौरान क्षेत्र के समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई, सभी लोग प्रभावित लोगों को भोजन कराने एवं उनकी सुविधाओं के लिए अत्यधिक चिंतित थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधनसभा क्षेत्र की निवासी इस वरिष्ठ महिला नेत्री को कांग्रेस पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी............. लगा बधाइयों का तांता...............


भोजन आदि की व्यवस्था करने हेतु खाद्य पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत से कहा गया जिसके बाद खाद्य पूर्ति विभाग ने उक्त प्रभावित लोगों के खाने की व्यवस्था करते हुए उन्हें रात्रि भोजन कराया, इस अवसर पर खाद्य पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत, अरुण खुल्वे, राहुल डांगी, हरीश नैनवाल राकेश बत्रा, अजय कन्याल एवं अजय अनेजा समेत अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े कुख्यात वाहन चोर............ इन जगहों से चुराई एक दर्जन मोटरसाइकिलें यहां के निवासी निकले पकड़े गए बदमाश...............


इधर शाम को लगातार 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बरसात के चलते क्षेत्र में जनजीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं आज पुनः रेलवे स्टेशन में रेल पटरिया जलमग्न हो गई, उक्त पानी खड्डी मोहल्ला होते हुए वीआईपी गेट कॉलोनी में घुस गया, और वहां स्थित सभी झुग्गी झोपड़ियां पूरी तरह पानी में डूब गई।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............
To Top