उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी की सख्ती के चलते इस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को किया निलंबित……… अब होगी उच्च स्तरीय जांच……..

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों तमाम विभागों के अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं, इसी के तहत आज भी यह सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। यहां देहरादून में शराब दुकानों की शिफ्टिंग में गड़बड़ी और अधिकारियों को गुमराह करने के आरोपों के चलते जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह पर बड़ी कार्रवाई की गई है। झूठे तथ्यों के आधार पर अधिकारियों को भ्रमित करने के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर केपी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें आबकारी आयुक्त कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि देहरादून में शराब की दुकानों के स्थानांतरण को लेकर कई अनियमितताएं सामने आई थीं। जांच में पुष्टि होने के बाद शासन ने सख्त कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की। मुख्यमंत्री द्वारा सीधे इस प्रकरण में हस्तक्षेप किए जाने के बाद से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, आबकारी अधिकारी केपी सिंह पर लंबे समय से नियमों की अनदेखी और गलत तथ्यों के आधार पर प्रस्ताव भेजने के आरोप लग रहे थे। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ यह सख्त निर्णय लिया गया।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने साफ संदेश दिया है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार और अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है। अब अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

To Top