उत्तराखण्ड

पर्वतीय क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर एकाएक बढा…. वहीं चित्रशिला घाट में तीन अधजले शव बहे……

हल्द्वानी। पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में पिछले 4 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। रानीबाग स्थिति चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन अधजले शव बह गए हैं। गौला नदी में 14000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। काठगोदाम पुलिस और प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है और भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में भारी बरसात होने की वजह से गोला नदी का जलस्तर एकाएक बड़ा है। और अंतिम संस्कार के लिए गेठीया, गौलापार और कठघरिया क्षेत्र से आए तीन शव अंतिम संस्कार के दौरान जल स्तर बढ़ने से बह गए हैं।
काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि गोला नदी में शाम को अचानक पानी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया इस दौरान नदी किनारे जलाए जा रहे तीन अधजल ए सब अचानक पानी के तेज बहाव के चलते नदी में बह गए उन्होंने बताया कि इसके बाद लगातार नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है
साथ ही पुलिस प्रशासन ने आसपास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सूचना देकर अलर्ट किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

28 और 29 अगस्त को भारी बारिश का यलो अलर्ट–

उत्तराखंड मौसम विभाग ने
28 और 29 अगस्त को राज्य के देहरादून ,टिहरी, पौड़ी ,नैनीताल , चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार और बिजली गर्जन की संभावना व्यक्त की गई है।

To Top