उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ में दुम्का दंपति की मौत मामले की शुरू हुई जांच, गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि…


लालकुआं। हल्दूचौड़ में संदिग्ध अवस्था में फंदे में लटके मिले पति-पत्नी के शव मामले में पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है, वही मृतक के घर में आज भारी संख्या में क्षेत्र वासियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने मृत दंपति के घर जाकर गहरा दुख व्यक्त किया।
हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थानीय व्यापारी रमेश दुम्का (72) और उनकी पत्नी कमला दुम्का (55) के शव इन्हीं के भवन के ग्राउंड फ्लोर में बने अलग-अलग गोदामों में कल सुबह पंखे के कुंडे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटके मिले थे। आसपास के लोगों से पता चला कि रमेश दुम्का पिछले कुछ समय से व्यापारिक नुकसान और बेटे की आर्थिक देनदारी का सामना कर रहे थे, जिससे उनके ऊपर अत्यधिक मानसिक तनाव बढ़ गया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीप शिखा अग्रवाल का कहना है अत्यधिक इस दुखद घटना की पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गये। घटना की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी। इसके बावजूद पुलिस आसपास के लोगों से बातचीत करके उक्त घटना की वास्तविकता का पता लगा रही है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।
इस हृदय विदारक वारदात से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में गहरा दुःख व्याप्त है। घटना के दूसरे दिन भारी संख्या में क्षेत्रवासी मृतक दंपति के घर सांत्वना देने पहुंचे, ग्रामीण उक्त अकस्मात हुई घटना से पूरी तरह हथप्रभ हैं, उनका कहना है कि आसपास के लोग भी अब तक यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि उक्त दंपति ने ऐसा कदम क्यों उठाया। इधर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल समेंत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उक्त दंपति के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
फाइल फोटो- मृतक दंपति

To Top