उत्तराखण्ड

विधानसभा चुनाव के दौरान नैनीताल की एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी सर्विलांस छापेमार टीमों ने डेढ़ करोड़ की स्मैक, पौने 11 लाख नगदी और 40 लाख की शराब जप्त की…… देखें कहां-कहां हुई कार्रवाई

भारत निर्वाचन आयोग एंव जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में तैनात 22 एफएसटी, 23 एसएसटी तथा 12 वीएसटी की टीमों ने 10लाख 84 हजार 450 की नकदी, 40 लाख की अवैध शराब, 01 करोड 50 लाख 31 हजार की स्मैक, चरस व हेरोइन तथा 09 लाख 48 हजार रू0 के उपहार की वस्तुओं की धरपकड़ कर जब्ती की कार्यवाही की गई।
इसके परिपेक्ष्य में लालकुऑ की एफएसटी, एसएसटी व वीएसटी की 12 टीमों द्वारा 3लाख 06 हजार 350 रू0 की नकदी, 1413.57 लीटर शराब जिसकी कीमत 04 लाख 66 हजार 256 रू0 की नकदी, स्मैक 82 ग्राम जिसकी कीमत 08 लाख 20 हजार रू0 एंव उपहार के रूप 11.374 किलोग्राम की वस्तुऐं जिसकी कीमत 9 लाख 48 हजार 684 रू0 की पकड़ी गई। भीमताल विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 10 टीमों द्वारा 206.78 लीटर शराब जिसकी कीमत 1 लाख 30 हजार 965 रू0 के अलावा 4 किलो 942 ग्राम चरस जिसकी कीमत 5 लाख 37 हजार 100 रू0 की पकड़ी गई, विधानसभा नैनीताल 09 टीमों द्वारा 01 लाख 76 हजार 300 रू0 की नकदी, 1209 लीटर शराब जिसकी कीमत 3 लाख 61 हजार 710 रू0 के अलावा 575 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 5 लाख 36 हजार 500 रू0 की पकड़ी गई। इसी प्रकार विधानसभा हल्द्वानी में 10 टीमों द्वारा 02 लाख 93 हजार 500 रू0 की नकदी 6290 लीटर शराब जिसकी कीमत 20 लाख 45 हजार 127 रू0 , स्मैक 111 ग्राम जिसकी कीमत 11 लाख 15 हजार रू0 , 02 किलो 125 ग्राम चरस जिसकी कीमत 02 लाख 16 हजार रू0 के साथ ही 06 बैग अन्य सामग्री जिसकी कीमत 70 हजार रू0 आंकी गई पकडी गई। इसी प्रकार कालाढूंगी विधानसभा की 08 टीमों द्वारा 03 लाख 8 हजार 300 रू0 की नकदी 1972 लीटर शराब जिसकी कीमत 07 लाख 11 हजार 303 रू0, स्मैक 179 ग्राम जिसकी कीमत 17 लाख 96 हजार 700 रू0, हेरोइन 54 ग्राम जिसकी कीमत 59 लाख 10 हजार रू0 अंकन की गई तथा रामनगर विधानसभा क्षेत्र की 08 टीमों द्वारा 1143 शराब जिसकी कीमत 20 लाख 85 हजार 236 रू0 पकड़ी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा डिसीजन से पूर्व पुलिस प्रशासन ने चलाया क्षेत्र में चेकिंग अभियान... जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाकर किया जा रहा सत्यापन...

सहायक निदेशक सूचना मीडिया सेन्टर हल्द्वानी 05946-220184
अपर. जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, 7055007024

Ad Ad Ad
To Top