Uncategorized

बीडीसी बैठक में इस क्षेत्र पंचायत सदस्या ने उठाया जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान का मुद्दा और ग्राम प्रधान ने उठाया सिंचाई का मामला

विकास खंड हलद्वानी में आज बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख रूपा देवी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याएं सुनकर उनके उचित समाधान पर चर्चा की। तथा उक्त मुद्दों को प्रस्ताव के रूप में शामिल किया। जो मामले उठाए गए उनमें क्षेत्र पंचायत जयपुर खीमा पदमपुर देवलिया की क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे ने किसानों का मुद्दा बड़ी ही प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि जंगली हाथियों व जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसलों का नुकसान किया जा रहा है, जिससे किसान खासे परेशान है, किसानों को जो वन विभाग द्वारा फसलो के नुकसान का मुआवजा दिया जाता है, वह इस महगाई के दौर में बहुत न्यूनतम है। जबकि खाद बीज हर कुछ आजकल महँगा हो चुका है उन्होंने पुरजोर तरीके से किसानों के मुआवजे को बढ़ाने की माग रखी। इसके अलावा गरिमा पांडे ने कहा कि किसानों को गन्ने की पर्ची समय पर मिलनी चाहिए ताकि वह गन्ना सेंटर तक सही समय में गन्ने को पहुंचा सकें।


इसके अलावा ग्राम पंचायत गंगापुर कबडवाल के प्रधान ललित सनवाल द्वारा आपदा के कारण क्षतिग्रस्त गूलो को दुरुस्त कराने, हरिपुर भानदेव को पाइप लाइन बिछाने, नलकुप 12 में जिला योजना से सिंचाई हेतु पाइप लाइन डलवाने की मांग की।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई करवाने का क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ग्राम प्रधानों को विश्वास दिया।

To Top