उत्तराखण्ड

क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते गौला नदी, नन्दौर, शेर नाला, सूर्या नाला सहित विभिन्न नदी नाले उफान पर…… प्रशासन ने अलर्ट नंबर जारी करते हुए कहा किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों में करें फोन….. देखें वीडियो

जनपद नैनीताल में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी वर्षा हो रही है। अत्यधिक बारिश के कारण जिले के चोरगलिया क्षेत्र में स्थित शेर नाला व सूर्या नाला, बेतालघाट क्षेत्र के खैराली नालों का जल स्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण यातायात अवरुद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  विकास की जगी उम्मीद:- डीएम नैनीताल हुई सख्त………………. इस जनप्रतिनिधि के अनुरोध पत्र पर इन विभागाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश……………………….

सभी वाहन चालकों एवं यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया अनावश्यक इन मार्गों से यात्रा न करें तथा किसी भी दशा में अपने वाहनों को उक्त नालों से पार करने का प्रयास न करें।
आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर अवश्य सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार यहां यह कहावत हुई चरितार्थ, "ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है"…………………………….

इधर लगातार हो रही बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया है, नदी पार करने की स्थिति फिलहाल नहीं बन रही है, पुलिस प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने का आह्वान किया है, वही कई स्थानों में गौला नदी ने बिंदुखत्ता की ओर जबरदस्त भू कटाव शुरू कर दिया है।

To Top