उत्तराखण्ड

ड्यूटी के दौरान लेह में दिवंगत भारतीय सेना के जेसीओ धर्मेंद्र के घर जाकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कही यह बड़ी बात…. देखें वीडियो

लालकुआं। नगर के निवासी भारतीय सेना में जेसीओ दिवंगत धर्मेंद्र गंगवार के आवास में पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाते हुए मृतक परिवार को सरकार एवं सेना से पूर्ण मदद का भरोसा दिलाया।
वार्ड नंबर 2 निवासी राम पाल गंगवार के घर पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनके पुत्र धर्मेंद्र गंगवार के ड्यूटी के दौरान लेह में ह्रदय गति रुकने से हुए निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाया। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र भारतीय सेना के अभिन्न अंग थे, सेना और सरकार सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी। जब भी उन्हें इन दोनों अंगों की जरूरत महसूस होगी उस समय उनकी तमाम समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने जैसे ही परिवार को सांत्वना दी इसी दौरान मृतक की पत्नी मीरा देवी और मां सुशीला देवी उनके समक्ष फफक फफक कर रो पड़े, जिन्हें मंत्री अजय भट्ट ने बमुश्किल शांत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किए ताबड़तोड़ स्थानांतरण............... लालकुआं कोतवाल हुए लाइन हांजिर............ इन्हें बनाया हल्द्वानी और लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक.............


इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, वार्ड नंबर 2 के सभासद धन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, विनोद श्रीवास्तव, संजय अरोरा, राजकुमार सेतिया, लक्ष्मण खाती, प्रेम पाल गंगवार, प्रेम नाथ पंडित, बॉबी संभल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फोटो परिचय- दिवंगत जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के घर में सांत्वना देते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

To Top