उत्तराखण्ड

दुग्ध समितियों की प्राथमिक सदस्यता के चुनाव के दौरान बच्ची नवाड़ समिति हल्दूचौड़ में 24 घंटे के भीतर तीन निर्वाचन अधिकारी बदले…………. हाई प्रोफाइल मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म………..

लालकुआं। दुग्ध समितियों की प्राथमिक सदस्यता को लेकर वर्तमान में चल रही चुनाव प्रक्रिया में हल्दूचौड़ के बच्चीनवाड़ और हरिपुर बच्ची दुग्ध समिति की चुनाव प्रक्रिया के दौरान 24 घंटे के भीतर तीन निर्वाचन अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया, दोपहर बाद आई नई निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक निदेशक डेयरी विकास विभाग को भेजे गए पत्र ने राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। सोमवार को प्रातः 11 बजे तक आपत्ति का समय निर्धारित है, लगता है उक्त प्रकरण को लेकर कई आपत्तियां लगाने की सुगबुगाहट अभी से मिल रही है।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अंतर्गत दुग्ध समिति बच्ची नवाड़ एवं हरिपुर बच्ची के सदस्य दया किशन दुम्का एवं गीता दुम्का की सदस्यता को लेकर 2 दिन से जबरदस्त चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............
u


जनपद नैनीताल मत्स्य प्रभारी द्वारा सबसे पहले मत्स्य विभाग के कुंवर सिंह बगड़वाल को गत दिवस दुग्ध समिति बच्ची नवाड़ का निर्वाचन अधिकारी बनाया था, उनके स्थान पर आज प्रातः मोहन सिंह को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया गया, इसके बाद दोपहर को मत्स्य निरीक्षक शिखा आर्य को बच्ची नवाड़ का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया, जिसके बाद उन्होंने उक्त समिति में निर्वाचन से संबंधित प्रक्रिया शुरू की, इस दौरान शिखा आर्य द्वारा सहायक निदेशक डेयरी विकास को भेजे गए पत्र में दया किशन दुम्का और उनकी पत्नी गीता दुम्का की सदस्यता को लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा भेजे गए पत्र के हवाले से अपनी महत्वपूर्ण संस्तुति प्रेषित की हैं, निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजे गए उक्त पत्र के डिस्पैच होते ही राजनीति के गलियारों में हड़कंप मच गया, तथा सोमवार को उक्त मामले में मतदान प्रक्रिया के दौरान आपत्ति लगाई जाने की अटकलें तेज हो चली है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी शिखा आर्या को कई फोन किए गए परंतु उनका फोन रिसीव नहीं हुआ, वही निदेशक डेयरी विकास संजय खेतवाल ने बताया कि मामले में जो भी नियम सम्मत होगा वही कार्रवाई की जाएगी, 24 घंटे के भीतर तीन निर्वाचन अधिकारियों को बदले जाने के संबंध में उन्होंने जानकारी होने से इनकार किया।

To Top