लालकुआं। अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह ने लालकुआं कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए कोतवाली के तमाम बैरक, मालखाना, मैंस व्यवस्था, महिला हेल्प डेस्क, आवासीय परिसर, एवं अंग्रेजों के समय में बने भवन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
दोपहर को लालकुआं कोतवाली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने निरीक्षण शुरू करते हुए सबसे पहले डाक कार्यालय, मालखाना का निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव की जांच की। इसके बाद उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का प्रमाणिकता के आधार पर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। शस्त्रागार के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। मैंस व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी कर्मचारियों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने एवं मैस में साप्ताहिक भोजन चार्ट रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। साथ ही बैरक एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए उक्त स्थानों में विशेष रूप से साफ सफाई रखने एवं रंगाई पुताई के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों से शस्त्रों की हैंडलिंग का अभ्यास भी कराया। तथा उनसे शस्त्रों के मारक क्षमता के संबंध में भी पूछताछ की। इस मौके पर लालकुआं कोतवाली में स्थित अंग्रेजों के समय के भवन जिसमें वर्तमान में एलआईयू कार्यालय है को ऐतिहासिक भवन में तब्दील करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि वह संबंधित विभाग के विशेषज्ञों से उक्त भवन की जांच करा लें कि वह भूकंपरोधी है या नहीं, यदि वह ठीक ठाक हालत में है तो उक्त भवन को ऐतिहासिक भवन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी को जल्द रिपोर्टिंग चौकी बनाने तथा बिंदुखत्ता में स्थाई पुलिस चौकी का निर्माण करने को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पाराशर और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
फोटो परिचय -लालकुआं कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह व अन्य
लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण करने के दौरान हल्दूचौड़ रिपोर्टिंग चौकी और बिन्दुखत्ता स्थाई पुलिस चौकी के बारे में एसपी सिटी कह गए यह बड़ी बात
By
Posted on