उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता में आयोजित बहुद्देशीय शिविर के दौरान ग्रामीणों की इन समस्याओं का मौके पर किया गया निस्तारण…………….

लालकुआं। बिंदुखत्ता के तिवारी नगर में प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों के बहुद्देशीय शिविर में दर्जनों लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के प्रयासों से बिंदुखत्ता क्षेत्र में लग रहे बहुउद्देशीय शिविर के क्रम में आज हरीश पंवार मेमोरियल पब्लिक स्कूल तिवारी नगर बिंदुखत्ता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग व आधार कार्ड संशोधन आदि के मामले प्रमुख रूप से आये।
जिसमें 120 से अधिक फरियादियों ने पहुंचकर बहुउद्देशीय शिविर का लाभ लिया, जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित विद्युत संयोजन, आय प्रमाण पत्र एवं विभिन्न पेंशन के 40 मामले आए, पूर्ति विभाग 24, आधार कार्ड 16, श्रम विभाग के 23, समाज कल्याण विभाग के 12 मामले प्रमुख रूप से आए। जिनमें अधिकांश मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शासन स्तर के मामलों को अग्रसारित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदार सचिन कुमार, नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक मनोज रावत, लक्ष्मी नारायण यादव, सुनीता लोहनी और विधायक प्रतिनिधि सोनू पांडे सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बिंदुखत्ता में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखते ग्रामीण

To Top