प्रयागराज। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की कार्रवाई के दौरान पत्रकारों से बात करने के बीच में ही पत्रकारों के बीच में आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली लगने से मौत हो गई. घटना का वीडियो सामने आया है. जिस वक्त ये हमला हुआ उक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है.
जानकारी के मुताबिक, अतीक और अशरफ पर हमला प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास हुआ है. तीन हमलावरों ने अचानक पुलिस के बीच घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने हमलावरों को दबोच लिया है।
अतीक और उसके भाई मीडिया और पुलिस के सामने गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया. हमले का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. साथ ही इस पूरे वारदात में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. अतीक और अशरफ को गोली मारने वालों की पहचान सनी, लवरेश और अरुण मौर्य के रूप में हुई है.
इस दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद भगाने की बजाय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दी।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था. इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था।