उत्तराखण्ड

टी-20 के रोमांचक मुकाबले में शांतिपुरी ने हल्द्वानी को शिकस्त दी, इन दो गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी…….

स्वर्गीय श्रीमती सुहागवंती नरूला मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस का मैच शांतिपुरी बनाम हल्द्वानी के बीच खेला गया। मैच में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तथा दोनों टीमों को जीत की शुभ कामनाओं के साथ मैच प्रारंभ किया गया। जिसमें हल्द्वानी ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। तथा शांतिपुरी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शांतिपुरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 ओवर में 82 रन बनाये और ऑल आउट हो गई। जिसमें हल्द्वानी की ओर से अजय ने 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 82 रन का पीछा करने उतरी हल्द्वानी की टीम पूरे 20 ओवर में 76 रन ही बना सकी। सांतिपुरी की तरफ से गेंदबाजी में ओवैस ने 4 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और 2 ओवर मेडन फेंके। मैच के मुख्य निर्णायक मोहसिन रजा और साहिम थे ।

To Top