उत्तराखण्ड

दुस्साहस:- लालकुआं कोतवाली के ठीक सामने नाबालिक चोर ने भरी दुपहरी किराना की दुकान की तिजोरी से चुराए हजारों रुपए……. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

लालकुआं। नगर के मुख्य बाजार में कोतवाली के ठीक सामने किराना प्रतिष्ठित की दुकान में दिनदहाड़े नाबालिक चोर ने दुस्साहस एक ढंग से भरी दोपहरी गल्ले में हाथ साफ कर हजारों रुपए की नगदी लेकर चंद सेकंड में रफूचक्कर हो गया। प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई जिसके फुटेज और जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली लालकुआं के सामने वरिष्ठ व्यापारी लाला रामधन अरोरा की किराने की दुकान है। आज शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे वह अपनी दुकान में बैठे थे, इसी दौरान वह है किसी काम से दुकान के अंदर बने गोदाम में सामान लेने के लिए गए ही थे कि तभी लाल कमीज पहना हुआ एक किशोर दुकान के अंदर घुस गया और दुस्साहस एक ढंग से काउंटर में बने गल्ले को खोलकर उसमें रखी हजारों की नगदी निकालकर बड़ी तेजी के साथ वहां से फरार हो गया। दुकान स्वामी जब गोदाम से बाहर आए तो गल्ला खुला देख कर उनके होश उड़ गए। उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज चेक की तो सारी घटना सामने आ गई जिसे देखकर वह अवाक रह गए। उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी कोतवाली में जाकर उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी को दी तथा उन्हें सीसीटीवी की फुटेज भी उपलब्ध कराई। इसके बाद लालकुआं पुलिस तुरंत हरकत में आई, और टीम बनाकर उक्त शातिर चोर की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन शाम तक उक्त शातिर चोर का कोई सुराग नहीं लग सका था। दुकान स्वामी के पुत्र आशु अरोरा का कहना है कि उक्त चोर उनके गल्ले से लगभग साढ़े 6 हजार रुपए चुरा कर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में देखने से लगता है कि वह उसकी उम्र 18 वर्ष से कम हो सकती है। उन्होंने कोतवाली पुलिस से उक्त चोर को गिरफ्तार कर चुराया गया पैसा बरामद करने की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि गले से पैसे निकालने वाले चोर की तलाश के लिए टीमें लगी हुई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पैसे की बरामदगी की जाएगी।

To Top