राष्ट्रीय

दुस्साहस:- बाइक से सौ मीटर तक सड़क पर घसीटा युवती को,

कभी-कभी आत्मरक्षा के लिए बदमाश से मुकाबला जानलेवा भी हो जाता है ऐसा ही वाकया दिल्ली के शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल के सामने एक नर्स के साथ बृहस्पतिवार शाम उस समय घटित हो गया जब वह ड्यूटी खत्म कर घर जा रही थी तभी उक्त युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट लिया। युवती ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और झपटमारो की बाइक के पीछे लटक गई। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और युवती करीब सौ मीटर तक सडक पर घसीटती चली गई। हाथ छूट जाने से युवती गिर गई और बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना के बाद से युवती काफी सदमे में हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना शाम सात बजे की है। युवती फोर्टिस अस्पताल में नर्स असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। काम खत्म करने के बाद वह घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से फोन छीन लिया।

युवती ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को पीछे से पकड़ लिया। इसी दौरान बदमाश ने बाइक की रफ्तार बढा दी। युवती ने इस दौरान बदमाश के जैकेट को पकड़कर लटक गई। बदमाश ने काफी तेज रफ्तार से गलत दिशा में बाइक भगाई जिससे करीब सौ मीटर घसीटने के बाद युवती सड़क पर गिर गई। लोगों की मदद से युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पुलिस को मौके से एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

To Top