उत्तराखण्ड

पंतनगर से लालकुआं को आ रहा ई रिक्शा हुआ दुर्घटनाग्रस्त……… लालकुआं के 7 युवक जख्मी……. देखें वीडियो………

लालकुआं। पन्तनगर से लालकुआं की ओर को आ रहे ई-रिक्शा की बैक हो रही कार से टक्कर हो गई, जिसके चलते उक्त ई-रिक्शा पलट गया, और उसमें सवार 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंतनगर में उपचार किया गया।
रूद्रपुर से लालकुआं की ओर आ रहे ई-रिक्शा ( टूक टूक) की बैक हो रही कार से जोरदार टक्कर हो गई, इसके बाद उक्त वाहन सड़क में पलट गया, और टुकटुक में सवार सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पन्तनगर एयरपोर्ट के पास लालकुआं हाईवे पर हुए उक्त हादसे के बाद मौके पर पहुंचे टेंपो यूनियन रुद्रपुर के अध्यक्ष एवं समाजसेवी विक्की पाठक ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंतनगर पहुंचाया तथा उनका उपचार भी करवाया। सभी घायल वीआईपी गेट कॉलोनी के रहने वाले हैं, तथा वह हल्दी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्षेत्र में पुताई का कार्य करके वापस घर को लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पन्तनगर एयरपोर्ट के सामने खड़ी एक कार को उसका चालक बैक कर रहा था, तभी पीछे से उक्त टुकटुक आ गया और दुर्घटना घटित हो गई।

To Top