लालकुआं। जनपद में सभी क्षेत्र के पंचायत चुनाव के परिणाम आ जाने के बाद अब लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र का नंबर आया है जिस हिसाब से लाल कुआं क्षेत्र की ग्राम सभाओं का नंबर रात 9:00 बजे शुरू हुआ है उससे लगता है कि रात 12:00 बजे बाद तक चुनाव परिणाम आते रहेंगे फिलहाल ग्राम हरिपुर तुलारामपुर अर्जुनपुर से वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता गोपाल सिंह अधिकारी ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं। गोपाल सिंह अधिकारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कंचन भट्ट को लगभग 190 मतों से पराजित किया। गोपाल अधिकारी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए पुरजोर कोशिश करने का ग्रामीणों से वादा किया है।
