लालकुआं।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के अन्तर्गत हल्द्वानी- रूद्रपुर मार्ग पर आज दोपहर को अचानक हाथियों का झुंड” आ गया जिन्हें देखकर सड़क के के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दर्जन भर हाथियों के झुंड को देखकर यात्रियों में भी हड़कंप मच गया, जब हाथियों का झुंड हाईवे को पार कर लालकुआं की ओर को आ गया तब जाकर वाहन सड़क पर चलने लगे।
