उत्तराखण्ड

कार्यकर्ताओं के बीच भावुक हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कांग्रेस पार्टी को लेकर कह दी यह बड़ी बात

कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तराखंड की 11 विधानसभा सीटों में लालकुआं विधानसभा से पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल को टिकट नहीं दिए जाने से आक्रोशित सैकड़ों समर्थकों ने पूर्व मंत्री दुर्गापाल के घर में जाकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस हाईकमान का भारी विरोध किया। तथा पूर्व मंत्री दुर्गापाल से निर्दलीय चुनाव लड़ने की अपील की। समाचार लिखे जाने तक पूर्व मंत्री के घर के आगे समर्थकों और गाड़ियों का हुजूम जमा था। इधर हरीश चंद्र दुर्गापाल ने समर्थकों के दबाव को देखते हुए भावुक होते हुए कहा कि मेरे साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा 2012 जैसा वातावरण पुनः बना दिया गया है। जब कांग्रेस के सर्वे में प्रत्याशी के तौर पर सबसे ऊपर उनका नाम चल रहा था तो इस बार फिर ऐसा करना विकास की पक्षधर लालकुआं विधानसभा की जनता के साथ बेईमानी होगी। उन्होंने कहा कि बीते पाँच वर्ष में उन्होंने जनसरोकारों के विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष किया है। कांग्रेस ने इस बार जनभावना को दरकिनार करते हुये जन भावनाओं के खिलाफ यह फैसला लिया लिया है, जिसके बाद उनके समर्थकों मैं गहरा असंतोष व्याप्त हो गया है, जिनकी भावनाओ को ध्यान में रखते हुये मंगलवार की सुबह 10:30 बजे अपने आवास में वह कार्यकर्ताओं के समक्ष आगे की रणनीति तय करेंगे। भावुक दुर्गापाल ने कहा कि उन्होंने 2012 के चुनाव में निर्दलीय जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी का विपरीत परिस्थितियों में भी पूरा साथ दिया जिसका फल पार्टी ने आज उन्हें दे दिया है। इसका उन्हें ताउम्र अफसोस रहेगा।

To Top