उत्तराखण्ड

गौला नदी में ई-रवन्ना काट रहे कर्मचारी हुए फरार…………. लालकुआं गेट में सैकड़ो वाहन नदी में फंसे…………… वाहन स्वामियों का हंगामा……….. देखें वीडियो…………….

लालकुआं। गौला नदी खनन निकासी लालकुआं गेट में आज वाहन स्वामियों एवं खनन व्यवसायियों ने हंगामा कर दिया है। आरोप है कि लालकुआं गेट में तैनात वन विकास निगम के ठेकेदारी श्रमिक गौला नदी में सैकड़ो वाहनों को रेता बजरी भरने के लिए गौला नदी में प्रवेश कराने के बाद काम छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनके चले जाने के बाद अब सैकड़ो वाहन गौला नदी में ही फंस गए हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए वाहन स्वामियों एवं खनन व्यवसायियों ने हंगामा शुरू कर दिया है, वाहन स्वामियों का कहना है कि वेतन संबंधित मांगों को लेकर आंदोलनरत ठेकेदारी श्रमिकों ने आज दोपहर को गौला गेट से फरार होकर निगम को तगड़ा झटका दिया है, परंतु गौला नदी के भीतर सैकड़ो वाहन फंस जाने के चलते लोग अत्यधिक परेशान हो गए हैं, परंतु वन निगम के अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है, इधर डीएलएम धीरेश बिष्ट ने उक्त घटना से अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें मामले का संज्ञान नहीं है, वह जानकारी हासिल करके बताएंगे। फिलहाल दोपहर 1 बजे बाद भी कर्मचारियों के फरार हो जाने के चलते सैकड़ो वाहन नदी के भीतर फंसे हुए थे।

To Top