आज ग्राम पंचायत भगरतोला, कदौरी व कफकोली ग्रामसभावासियो की आम सभा ग्राम प्रधान महिमा भट्ट की उपस्थिति एवं श्री रामचन्द्र भट्ट जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विशेष रूप से भगरतोला कफकोली सड़क के निर्माण के सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें ग्रामीण ने कहा कि पिछले 5 वर्ष से उक्त सड़क निर्माण का कार्य अभी तक नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं रह गया है। तय किया गया कि उक्त लड़ाई को एक संघर्ष समिति द्वारा संचालित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर अंतिम बार सड़क निर्माण का अनुरोध करेंगे। क्योंकि आज देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं, परंतु इन गांवों के लोग आज भी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं, इन गांवों में आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है जो कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। धरना स्थल पर यह भी तय हुआ कि इस बार विधानसभा चुनाव में रोड़ नहीं तो वोट नहीं की नीति अपनाई जाएगी। जल्दी ही वृहद स्तर पर आन्दोलन की रणनीति तय की जाएगी। साथ ही यह आन्दोलन अहिंसात्मक व शान्ति पूर्ण तरीके से किया जायेगा।
आजादी के 75 वर्ष बाद भी उत्तराखंड के इन गांवों में सड़क नहीं पहुंचने के चलते इस विधानसभा चुनाव में “रोड नहीं तो वोट नहीं” का आंदोलन होगा।
By
Posted on