उत्तराखण्ड

नदियों में स्थित रेलवे पुलों में अत्यधिक जलभराव होने के चलते काठगोदाम सहित इन स्टेशनों से विभिन्न महानगरों से आवागमन करने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ियां इतने दिन के लिए हुई निरस्त………….. पढ़ें विस्तृत खबर………..


हल्द्वानी। उत्तर रेलवे के विभिन्न खण्डों में भारी वर्षा, जलजमाव एवं दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर बढ़े जलस्तर को देखते हुये गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत रहेगा।
निरस्तीकरण-

  • काठगोदाम से 15 एवं 16 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • जैसलमेर से 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • काठगोदाम से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • दिल्ली से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • रामनगर से 15 एवं 16 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • मुरादाबाद से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • रामनगर से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । (पंकज कुमार सिंह) मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
To Top