उत्तराखण्ड

घायल मां को अस्पताल पहुंचा कर हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव में पहुंचे प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन……. अस्पताल पहुंचे सीएम धामी…….

हल्द्वानी। प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन ने ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने हर किसी का दिल छूलिया। हल्द्वानी में हो रहे कुमाऊं द्वार महोत्सव से कुछ घंटे पहले ही उनकी मां सड़क हादसे में घायल हो गईं, लेकिन पवनदीप ने एक बेटे और एक कलाकार दोनों भूमिकाओं को बखूबी निभाया।

जानकारी के मुताबिक, पवनदीप का परिवार बुधवार को दो कारों में सवार होकर चम्पावत से हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ था। बनबसा में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुमाउनी कलाकार नवीन कापड़ी ने कहा कि हादसा बनबसा में महाराणा प्रताप गेट के पास हुआ। एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनकी कार पेड़ से टकरा गई। इसमें पवनदीप की मां बैठी हुईं थीं। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के युवा भाजपा नेता पर किशोरी को भगाने एवं पोक्सो का मामला दर्ज...... गिरफ्तार.......

गायक पवनदीप राजन ने बेटा और कलाकार दोनों का फर्ज निभाया कुमाऊं द्वार महोत्सव के लिए हल्द्वानी आते समय रास्ते में हुआ हादसा

उन्हें खटीमा के स्वस्तिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासक अंजनी विक्रम सिंह ने बताया, पवनदीप की मां के पैर और हाथ में फैक्चर है। इधर, हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव के आयोजक गोविंद दिगारी ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही सभी लोग चिंतित हो गए थे। पवनदीप ने पहले मां को अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज. कराया और फिर जनता एवं कला का सम्मान करते हुए मंच पर पहुंचे।

उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की मां सरोज राजन का गुरुवार को निजी अस्पताल पहुंचकर हाल जाना। उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बुधवार को बनबसा में महाराणा प्रताप गेट के पास अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने और स्पीड ब्रेकर से वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया था। इसमें पवनदीप राजन की मां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उनके हाथ और पांव में फैक्चर हो गया था। सीएम अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच गुरुवार को स्वास्तिक अस्पताल पहुंचे और पवनदीप राजन की मां का हाल जाना।
उन्होंने पवनदीप को ढांढस बंधाने के साथ अस्प्ताल के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक अग्रवाल से उनका मां का हाल जाना। गुरुवार सुबह उनकी मां का ऑपरेशन किया गया। जब सीएम अस्पताल पहुंचे उस समय वह बेहोश थीं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं तत्परता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पवनदीप राजन न केवल उत्तराखंड की पहचान हैं, बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा और संस्कारों से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उनकी माता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। स्वास्तिक अस्पताल के प्रशासक अंजनी विक्रम सिंह ने बताया कि पवनदीप राजन की मां अब होश में हैं और भोजन भी कर रही हैं।

To Top