उत्तराखण्ड

लालकुआं में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों ने गौला नदी के किनारे मजबूत तटबंध बनाने समेत उठाये 44 मुद्दे

तहसील दिवस के अवसर पर लालकुआं में गौला नदी के किनारे मजबूत तटबंध बनाने सहित 44 मामले उठाए गए। अधिकांश मामलों को शासन को प्रेषित कर दिया गया।
स्थानीय तहसील में तहसील दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का और कार्यवाहक तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा की मौजूदगी में तमाम विभागों के अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले तहसील दिवस कार्यक्रम में कुल 44 मामले आए। जिसमें गौला नदी के किनारे मजबूत तटबंध बनाने, मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता दिलाने, राशन कार्ड बनाने, वृद्धावस्था विकलांग एवं विधवा पेंशन का शिविर लगाने सहित 44 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए। जिनमें से अधिकांश मामलों को शासन को प्रेषित कर दिया गया। इस मौके पर जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी संभल, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया, वन विकास निगम के निदेशक कुंदन चुफाल, खाद्य पूर्ति विभाग से मीनाक्षी बोरा, राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ मीरा जोशी, जल संस्थान के अवर अभियंता ललित मोहन ऐठानी, नगर पंचायत से धर्मानंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

To Top