उत्तराखण्ड

सोशल मीडिया में फैले क्षेत्र में चोरी एवं संदिग्ध लोगों को देखे जाने की अफवाह से लोगों में भय……… यह बोले एसएसपी नैनीताल…….

हल्द्वानी। फेसबुक व वाट्सएप पर लोगों ने चोरी की अफवाहों को हवा दी है। चर्चा है कि चोर दिन में ड्रोन उड़ाकर क्षेत्र व घरों की रेकी कर रहे हैं और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि चोरी को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही हैं। पूरे जिले में पुलिस सीसीटीवी से निगरानी कर रही है। गलत पोस्ट वायरल करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
रामनगर, बैलपड़ाव व कालाढूंगी के बाद अब बरेली रोड और लालकुआं क्षेत्र में भी यह अफवाह उड़ रही है कि चोरों का झुंड क्षेत्र में आ रहा है। हैरानी तो तब है जब लोग रात को जागने लगे हैं। असल में इंटरनेट मीडिया में इस तरह की अफवाह भरी पोस्ट तेजी से प्रसारित हो रही है।
इस संबंध में एसएसपी ने तो चोरों के आने व चोरी की घटनाओं से साफ मना कर दिया है। उनका कहना है कि कुछ लोग बेवजह किसी भी पोस्ट को वायरल कर चोरी से जोड़ रहे हैं, जो लोगों में डर व भय का माहौल पैदा कर रही है। अफवाह पर ध्यान न दें। ड्रोन उड़ाने की अफवाह को भी उन्होंने गलत बताया है। इधर क्षेत्र में फैल रही इस तरह की अफवाह के चलते लोगों में भय व्याप्त हो रहा है।

To Top