हल्द्वानी। पत्नी ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पति की प्रताड़ना से दुखी होकर पत्नी मायके गई तो पति वहां भी पहुंच गया और पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति पर मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी रुखसाना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ साल पहले उसका विवाह हमजा मस्जिद, इंदिरानगर हल्द्वानी निवासी असलम के साथ हुआ। रुकसाना का आरोप है कि विवाह के कुछ समय के बाद ही असलम दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा।
पत्नी ने पति व ससुरालियों के खिलाफ वाददायर किया जो न्यायालय में विचाराधीन है। कहा कि न्यायालय ने उसके पति को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था, जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। आरोप लगाया कि सात नवंबर को असलम उसके ससुराल पहुंच गया और मारपीट की। विरोध करने पर सुसरालियों को धमकी दी।
आरोप है कि असलम ने पत्नी रुखसाना से कोर्ट के मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया। पीड़िता ने कहा कि इस दौरान असलम ने उसे तीन तलाक दे दिया। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में पति असलम के खिलाफ मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।