राष्ट्रीय

लालकुआं और काशीपुर रेलवे लाइन के बीच लगी 56 पेन्ड्रॉल क्लिप चोरी…… दोनों थानों की पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान, और उत्तर प्रदेश जाकर की यह कार्रवाई…..

लालकुआं। रेलवे सुरक्षा बल ने रेल लाइन से कलपुर्जे चोरी करने वाले बदमाशों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो शातिर चोरों को दबोचने के साथ-साथ उक्त सामान खरीदने वाले कबाड़ी को रंगे हाथों कुल 56 पेन्ड्रॉल क्लिप के साथ गिरफ्तार कर तीनों का रेलवे एक्ट एवं चोरी की विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया।


उक्त जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि लंबे समय से रेल ट्रैक से पेन्ड्रॉल क्लिप एवं रेलवे सम्पत्ति की चोरी करने वाले शातिर चोरों की तलाश में आरपीएफ की लालकुआं और काशीपुर कोतवाली की कई टीमें लगी हुई थी, उन्होंने बताया कि काशीपुर रेलखंड और लालकुआ रेलखंड पर उक्त चोरों द्वारा कई महीनों से रेल ट्रैक से पेन्ड्रॉल क्लिप एवं रेलवे सम्पति की चोरी की जा रही थी। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि दो चोर रेल का सामान लेकर उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में पहुंचे हैं, दोनों थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की तो अफसर अली पुत्र बाबू एंव यासीन पुत्र सफी अहमद निवासी डोंगपुरी थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर को काशीपुर रेलखंड और लालकुआ रेलखंड के रेल ट्रैक से कुल 56 पेन्ड्रॉल क्लिप के साथ दबोच लिया। उक्त चोर चोरी करने के पश्चात सामान लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के बिलासपुर के कबाड़ी नईम अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी ग्राम नगलिया थाना अजीम नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को बेचते थे। उक्त टीम ने सारा सामान कबाड़ी के यहां से बरामद करते हुए कबाड़ी को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदि है, नशा का शौक करने के लिए वे इस तरह की चोरियों को अंजाम देते थे, तथा रेलवे ट्रैक से चोरी किया हुआ सामान कबाड़ी को बेचकर उनसे जो पैसे मिलते थे वे उससे नशा करते थे। उन्होंने कहा नशे की लत को पूरा करने के लिए रेलवे कि चोरी करते थे। इधर आरपीएफ ने तीनों के खिलाफ रेल सामान की चोरी एवं रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। छापेमारी की कारवाई में काशीपुर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रंदीप कुमार और लालकुआं आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा की टीम शामिल थी। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से रेल पटरियों में लगने वाली उक्त क्लिप चोरी होने से रेल दुर्घटना होने का भी खतरा मंडरा रहा था, जिसके चलते आरपीएफ की टीमें उक्त चोरों को पकड़ने की फिराक में लंबे समय से लगी हुई थी कि आज उन्हें सफलता हाथ लग गयी।
फोटो परिचय- लालकुआं एवं काशीपुर आरपीएफ की टीमों द्वारा पकड़े गए रेल संपत्ति चुराने वाले शातिर चोर

To Top