लालकुआं। यहां 25 एकड़ कॉलोनी के मकान में अचानक लगी आग से घरेलू सामान के साथ-साथ श्रमिक के बच्चों किताबें, ड्रेस समेत फर्नीचर एवं कपड़े जलकर राख हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 25 एकड़ कॉलोनी के मकान नंबर A7- 199 में शाम 7 बजे जब सेंचुरी मिल श्रमिक विनोद कुमार की पत्नी शोभा देवी पड़ोस में गई हुई थी, तभी अचानक शार्ट सर्किट के चलते उनके घर में आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, घर के भीतर से तेज धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोभा देवी को बताया तथा इसकी सूचना तुरंत ही सेंचुरी मिल की फायर ब्रिगेड को दी गई, जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक घर में रखा सारा घरेलू सामान जिसमें मेज, कुर्सियां, इनवर्टर, बच्चों के स्कूल की कॉपी, किताब, ड्रेस, कपड़े व घरेलू सामान जलकर राख हो गया, गृह स्वामी विनोद कुमार मिल् के रिकवरी प्रोसेस प्लांट में कार्यरत है, तथा घटना के समय ड्यूटी पर थे। तहसीलदार युगल किशोर पांडे ने बताया कि घटना की सूचना पर राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजा गया जहां घरेलू सामान जला है, परंतु जनहानि होने से बच गई है।